Bhu Naksha Bihar 2025 – बिहार भू-नक्शा कैसे देखें ?

Bhu Naksha Bihar-बिहार भू-नक्शा कैसे देखें
Bhu Naksha Bihar-बिहार भू-नक्शा कैसे देखें

Bhu Naksha Bihar 2025 : भू-नक्शा बिहार ( https://bhunaksha.bihar.gov.in) एक सरकारी पोर्टल है, जहां पर बिहार राज्य के नागरिक अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं। अब बिहारवासियों को अपने जमीन संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही आप बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए Bihar Land Record Online पोर्टल की मदद से बिहार Online Dakhil Kharij, Bihar Khatiyan, Bhu Naksha Bihar और बिहार भूलेख की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bhu Naksha Bihar देखने की प्रक्रिया बेहद ही सरल और आसान है, आप नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करके, बिहार राज्य में मौजूद अपनी जमीन का नक्शा बेहद ही आसानी से देख सकते हैं, तो संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Bhu Naksha Bihar पोर्टल के फायदें क्या हैं?

इसके फायदें निम्नलिखित हैं-

(i) इस पोर्टल – https://bhunaksha.bihar.gov.in/ की मदद से अब बिहार के नागरिकों को अपनी जमीन का Naksha देखने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं है। बिहार का नागरिक घर बैठे ही अपनी जमीन का नक्शा देख सकते हैं.

(ii) नक़्शे को नागरिक अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप की सहायता से देख और उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। Online Bhu Naksha देखने की वजह से नागरिकों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

(iii) आवेदक अपने खाता नंबर या जमीन नंबर की मदद से इसे देख सकते हैं।

भू नक्शा बिहार जिलेवार सूची

Bhu Naksha Bihar की जिलेवार सूची निम्नलिखित है-

Column 1 (हिंदी – English)Column 2 (हिंदी – English)
नालंदा – Nalandaमुजफ्फरपुर – Muzaffarpur
मधेपुरा – Madhepuraबेगूसराय – Begusarai
सुपौल – Supaulनवादा – Nawada
लखीसराय – Lakhisaraiभागलपुर – Bhagalpur
अररिया – Arariaपटना – Patna
किशनगंज – Kishanganjभोजपुर – Bhojpur
अरवल – Arwalपूर्णिया – Purnea
मधुबनी – Madhubaniबक्सर – Buxar
औरंगाबाद – Aurangabadरोहतास – Rohtas
मुंगेर – Monghyrदरभंगा – Darbhanga
बाँका – Bankaसहरसा – Saharsa
पूर्वी चम्पारण – East Champaranसमस्तीपुर – Samastipur
गया – Gayaसारन – Saran
गोपालगंज – Gopalganjशेखपुरा – Shiekhpura
जमुई – Jamuiशिवहर – Sheohar
जहानाबाद – Jehanabadसीतामढ़ी – Sitamarhi
कैमूर – Kaimurसीवान – Siwan
कटिहार – Katiharवैशाली – Vaishali
खगड़िया – Khagariaपश्चिमी चम्पारण – West Champaran

भू-नक्शा बिहार कैसे देखें ?

बिहार भू-नक्शा (Bhu Naksha Bihar ) देखने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसके लिए आप नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपको होमपेज पर अपने जिले का चुनाव करना पड़ेगा.
  • अपने जिले का चुनाव करके आप नीचे दिए गए सबमिट बटन के उपर क्लिक करें.
  • अब आपको नए पेज पर अपने Sub Div, Circle और Mauza का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद आपके सामने चयनित जमीन का नक्शा दिखाई देगा।
  • आपको उस नक्शे पर अपनी जमीन का खसरा नंबर ढूंढ के उस पर क्लिक करना होगा, यदि आपको आपके जमीन का खसरा संख्या नहीं दिखाई दे रहा हो तो आप सर्च बॉक्स में भी अपने खसरा नंबर को भरकर खसरा ढूंढ सकते हैं।
  • खसरा नंबर सेलेक्ट करने के बाद, लेफ्ट साइड में उस खसरे का विवरण आपको दिखाई देगा। आप इस विवरण को अच्छे से चेक कर लें।
  • Plot Info Section में खसरे की जानकारी अगर सही है तो नीचे दिए Map Report के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Map Report वाले विकल्प पर क्लिक करते ही आपके जमीन का नक्शा खुल जाएगा। इसमें आप नक़्शे से सम्बन्धित सभी डिटेल देख सकते हैं।

भू-नक्शा बिहार पोर्टल पर Login कैसे करें?

Bhu Naksha Bihar भू-नक्शा बिहार वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए आपको निम्नलिखित आसान से चरणों का पालन करना होगा-

  • आधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.bihar.gov.in/ पर जाएं।
  • दाहिनी ओर ऊपर कोने पर, एक लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
  • टैब पर क्लिक करने के बाद, एक नई विंडो खुल जाएगी, यहां उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद आप ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें। आप भूलेख बिहार की वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएंगे।

इसके अलावा अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, और यदि आप पासवर्ड रीसेट करना चाहते हैं, तो रीसेट पासवर्ड बटन पर क्लिक करें। आप ‘Your ROR’ एप्लिकेशन से अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

भारत सरकार ने अब लगभग हर जगह के जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है, नागरिक अपने जमीन का विवरण डालकर अपने जमीन से जुड़ी सभी जानकारी को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं, बिहार में भी नागरिक भू-नक्शा के आधिकारिक पोर्टल के जरिए अपने जमीन का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर लेख में समझाई गई है.

इन्हें भी पढ़ें :-

Bihar Jamabandi Online 2025: बिहार ऑनलाइन जमाबंदी कैसे देखें ?

Bihar Bhumi Jankari Online : Land Record Bihar 2025 | अपना खाता बिहार ऑनलाइन देखें